पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड और अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

देहरादून, 2 अक्टूबर, 2024: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के पुण्य अवसर पर को पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय सहित उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

पुलिस महानिदेशक महोदय ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से महात्मा गाँधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज में समानता, साम्प्रदायिक सदभाव और प्रेम फैलाने का प्रयास करने और एक सुदृढ एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।

Also Read:  Preparation for Uttarakhand Municipal Elections Intensifies, Notification Soon.

इस अवसर पर श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री वी मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय/पी एंड एम, श्री नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री आनंद शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक सहित पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *